
हर समस्या/शिकायत का समयानुसार, गुणवत्तापूर्ण होगा निस्तारण
*गाजियाबाद।* महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में किसानों की शिकायतें/समस्यायें सुनी गई।
किसानों से वार्ता के दौरान किसानों द्वारा अपनी शिकायतों से सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित किया गया। इसके साथ ही गन्ना बकाये भुगतान को लेकर भी जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि आपकी हर समस्या/शिकायत का समयानुसार, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जायेगा। जिससे की इन शिकायतों के सम्बंध में आप लोगों को भविष्य में परेशान ना हो पड़े। केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार किसानों के हित में कार्य करते हुए अनेक योजनाएं ला रही है और जिनका लाभ भी प्रशासन द्वारा किसानों तक पहुंचाया जाता है।
इस मौके पर डीसीपी सिटी राजेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट सन्तोष कुमार उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।