by jan Vani news वाराणसी। पुलिस ने सिगरा थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। छापेमारी में होटल से युवक चुटिया आपत्तिजनक हालत में मिले है। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सिगरा थाना क्षेत्र में आने वाले होटल रंजीत एंड रेस्टोरेंट में देह व्यापार का धंधा संचालित किया जा रहा है। सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त काशी जोन नीतू ने पुलिस बल के साथ सादी वर्दी में होटल छापा मारा। होटल के कमरा संख्या 105 से करीब बीस युवक – युवतियों आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया पूछताछ जारी है ।