janvani news
जनवाणी न्यूज
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता व निर्देशन में जनपद की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न तीनों तहसीलों में 113 शिकायतें प्राप्त, 11 का मौके पर निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाए शिकायतों का निस्तारण : जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह।
गाजियाबाद। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में जनपद की तीनों तहसील में प्रत्येक माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को मनाये जाने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया।मोदीनगर तहसील में एसडीएम डॉ.पूजा गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया जिसमें 32 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 2 का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान एससीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश, तहसीलदार अरुण कुमार अग्रवाल, नायब तहसीलदार सचिन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।लोनी तहसील में एडीएम ई रणविजय सिंह की अध्यक्षता में 39 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर 3 शिकायतों का निस्तारण हुआ। इस मौके पर एसडीएम निखिल चक्रवर्ती, एसीपी लोनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।सदर तहसील में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस मनाया गया जिसमें 42 शिकायतें प्राप्त हुई और 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान डीसीपी सिटी राजेश कुमार, सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, एसडीएम सदर अरूण दीक्षित, तहसीलदार रवि सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागियधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतें जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हुआ है ,उनका पूर्ण गुणवत्ता के साथ त्वरित कार्यवाही से निस्तारण किया जाए। आगामी तहसील दिवस में उक्त शिकायतें या उस शिकायत से सम्बंधित कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। अत: सभी शिकायतों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।