जन वाणी न्यूज़ Jan Vani news by Ravinder Bansal गाजियाबाद। हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी व उनके साथियों के विरुद्ध तोड़फोड़ एवं मारपीट का मुकदमा दर्ज। बांग्लादेशी होने का आरोप लगाकर झुग्गी बस्ती में की थी लोगों के साथ मारपीट व जमकर तोड़फोड़। इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मधुबन बापूधाम क्षेत्रान्तर्गत गुलधर रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में कुछ लोग निवास कर रहे थे । वहां पर हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी अपने 15-20 समर्थकों के साथ पहुंचकर उन पर बांग्लादेशी होने का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट करने लगे तथा उनकी झुग्गियों में तोड़ फोड़ करने लगे । जांच के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि निवास कर रहे लोगों में से कोई भी बांग्लादेशी नही था । उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी व उनके समर्थकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।