हरदोई एसपी ने 10 निरीक्षकों को इधर से उधर किया

0
35
    जन वाणी न्यूज़                                   Jan Vani news              जन वाणी न्यूज़। हरदोई जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से एसपी नीरज कुमार जादौन ने जनपद के 10 निरक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव। 112 के प्रभारी दिनेश कुमार को बेनीगंज का प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार को कछौना से हटकर संडीला का प्रभार दिया गया है। वहीं थाना बिलग्राम के प्रभारी नारायण कुशवाहा शहर कोतवाल बनाया गया , शहर कोतवाली से हटकर संजय पांडे को आईजीआरएस का प्रभारी बनाया गया है। विजेंद्र सिंह को संडीला थाना से हटाकर यूपी 112 का प्रभार सोंपा गया है। अनिल यादव प्रभारी चुनाव सेल को बिलग्राम थाने का प्रभार सोपा गया है। शेषनाथ सिंह प्रभारी थाना कोतवाली को रीत सेल का प्रभारी बनाया गया है। वीरेंद्र कुमार पंकज अतिरिक्त निरीक्षक थाना बेनीगंज को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात का प्रभारी बनाया गया है। कछौना के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार संडीला का प्रभारी नियुक्त किया है। एसपी ने सभी को तत्काल नई युक्ति का प्रभार संभालने के निर्देश दिए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here