सिपाही की आत्महत्या की दोषी महिला व उसकी मित्र गिरफ्तार

0
39
Oplus_0

रविंद्र बंसल वरिष्ठ सवाददाता

 

ग़ाज़ियाबाद। में सिपाही पम्मी सुसाइड केस में पुलिस ने सिपाही की प्रेमिका प्राची और सहेली सोनिया को अरेस्ट करके जेल भेजा है। सिपाही ने आत्महत्या से पहले बनाई वीडियो में महिला मित्र और उसकी सहेली सहित 3 लोगो को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। आरोप था की यह लोग उससे रिलेशन के नाम पर 6 लाख ₹ वसूल चुके है। अब भी ब्लैकमेलिंग जा रही है। जिससे परेशान होकर वह जान दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here