बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ Jan Vani news नई दिल्ली। सावन की शिवरात्रि के पावन पर्व पर देश भर के सभी शिवालयों, देवालयों और अन्य मंदिरों, पूजा-स्थल में सुबह से ही बम-बम भोले के उद्घोष से गुंजाईमान हैं। कांवड़िया तीर्थयात्री पवित्र गंगाजल लेकर शिवालयों में पहुंच रहे हैं। दोपहर बाद से शिवरात्रि के शुभ मुहूर्त है। तीन बजे से भगवान आशुतोष का जलाभिषेक शुरू हो जाएगा।
दिल्ली एनसीआर के सभी शिवालयों में सुबह से शिव भक्तों की भीड़ है। सभी शिवालय बोल बम के जयकारों से गूंजायमान है। उत्तर प्रदेश के सभी स्थानों में सावन की शिवरात्रि धूम-धाम से मनाई जा रही है। चारों ओर बोल बम के जयकारों से ऐसा प्रतीत होता है कि सब कुछ शिवमय: हो गया हो।
पुरा महादेव सिद्ध पीठ शिवालय, अयोध्या धाम के नागेश्वर नाथ मंदिर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर , गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर, मेरठ के काली पलटन मंदिर में सुबह से ही लोगों की पूजा अर्चना करने के लिए लंबी कतारें लगी हुई है। हरिद्वार में मां गंगा के पावन तटों पर स्नान कर शिव भक्त पवित्र जल लेकर शिवालयों की ओर बढ़ रहे हैं।कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर भारी भीड़ देखने को मिली है।
हर की पैड़ी हरिद्वार , ऋषिकेश व गोमुख आदि स्थानों से पवित्र गंगाजल लेकर हरियाणा , पंजाब राजस्थान के अधिकांश कांवड़ियां अपने गंतव्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। कांवड मार्गों पर बम-बम भोले के उद्घोष की गूंज रहे है। समूचा वातावरण शिवमय: प्रतीत हो रहा है। Jan Vani news
हरिद्वार से पवित्र जल के साथ कावड़ लाते कवाड़या
सजी-धजी कावड़ लाते कवाडिये
शिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव भक्तों कांवड़ियों के द्वारा हरिद्वार, ऋषिकेश व गोमुख आदि स्थानों से पवित्र जल लेकर पैदल चलकर विभिन्न शिवालयों व देवालय मैं भगवान शिव का पवित्र जल से जल अभिषेक किया जाता है। इस अवसर पर शिवालयों को दुल्हन की तरह सजाया जाता है। भजन – कीर्तन एवं भंडारों का आयोजन जगह-जगह किया जाता है। देश के विभिन्न शिवालयों में आज पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई है।