जन वाणी न्यूज़ Jan Vani news गाजियाबाद । बुधवार को थाना मुरादनगर क्षेत्र के ग्राम सुराना में अज्ञात चोर ने मंदिर में चोरी कर ली थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को चोर को गिरफ्तार कर मंदिर से चोरी किए पैसे बरामद कर लिए हैं। इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि सुराना शिव मंदिर में एक अज्ञात चोर द्वारा दान पात्र से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया था । बृहस्पतिवार को मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त रोहित निवासी धौलाना संबंधित चोर को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से मंदिर के दान पत्र से चुराए गए 1170 रूपये भी बरामद कर लिए गये है । इस अभियुक्त पर कमिश्नरेट गाजियाबाद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी व अन्य धाराओं में चार अभियोग पंजीकृत हैं । अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।