जन वाणी न्यूज़ Jan Vani news गाजियाबाद।समाधान अभियान द्वारा इंडिया पेस्टीसाइड लिमिटेड चुप्पी तोड़ हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत बाल मित्र केंद्र साहिबाबाद द्वारा स्तनपान के लिए महिलाओं को किया गया जागरूक। साहिबाबाद स्थित बाल मित्र केंद्र से जिला महिला अस्पताल में महिलाओं को स्तनपान के फ़ायदो के बारे में जागरूक किया गया। और साथ ही बच्चों को बाल यौन उत्पीड़न से कैसे सुरक्षित रखें इस विषय में बताया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती डॉ अलका शर्मा (चीफ़ मेडिकल सुरप्रिंटेंडेंट), डॉ माला शर्मा(सीनियर कन्सल्टैंट),डॉ वंदना शर्मा( सीनियर कन्सल्टैंट),डॉ शशि प्रभा जैन (सीनियर कन्सल्टैंट) आदि सहित चिकित्सा विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे रहे। कार्यक्रम विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में मनाया गया। कार्यक्रम में संथा की संस्थापक श्रीमती अर्चना अग्निहोत्री द्वारा श्रीमती दीपा रानी एवं चेतना के साथ मिल कर महिलाओं को सेनेटरी पैड्स बाँटे गये ।