विधायक मदन भैया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सरकारी व गैर सरकारी स्कूल कॉलेज में सोलर सिस्टम लगाए जाने की मांग की

0
123
Oplus_0
  1. खतौली। विधायक मदन भैया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में सोलर सिस्टम लगाना अनिवार्य किए जाने और सोलर सिस्टम लगाने पर विशेष सब्सिडी दिए जाने मांग की है।
    विधायक खतौली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में मांग की है कि आपका ध्यान इस वर्ष की झुलसाने वाली भीषण गर्मी की तरफ इंगित कराना चाहूंगा। जैसा कि आपको भी विदित है कि इस वर्ष पड़ी भीषण गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और तापमान 50 डिग्री को भी पार कर गया। इस वर्ष की स्थिति को देखते हुए आगामी वर्षों में तापमान में होने वाली बेतहाशा वृद्धि का कयास लगाया जा सकता है। इस तरह बेतहाशा बढ़ते हुए तापमान से भविष्य में उत्तर प्रदेश के विद्युत उत्पादन और मांग का संतुलन भी गड़बड़ा सकता है। ऐसे में विद्युत कंजम्शन को देखते हुए बहुत जरूरी हो गया है कि प्रदेश के समस्त स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में सोलर सिस्टम लगाना अनिवार्य कर दिया जाए। विधायक ने कहा कि उनका तो यह मानना है कि सोलर सिस्टम को अनिवार्य रूप से लगाने हेतु स्कूल कॉलेजों की मान्यता नियमों में शामिल कर दिया जाए। और पुरानी संस्थाओं के लिए भी अनिवार्य रूप से सोलर लगाने हेतु आदेश पारित कर दिए जाने चाहिए।
    उन्होंने कहा कि उनकी निजी राय, सुझाव और मांग यह भी है कि अनिवार्य रूप से सोलर सिस्टम लगाने की बाध्यता के साथ सरकारी स्कूलों, कॉलेजों स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थाओं को सरकार की ओर से मुफ्त योजना चलाकर सोलर सिस्टम इंस्टॉल किए जाने चाहिए और निजी शिक्षण संस्थानों को विशेष सब्सिडी देकर सोलर सिस्टम इंस्टॉल किए जाने का प्रावधान किया जाना चाहिए।
    शिक्षण संस्थाओं में सोलर सिस्टम लगने से जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की विद्युत खपत में कमी होगी वहीं दूसरी तरफ सोलर से उत्पन्न होने वाली बिजली से कूलर पंखे चलने पर झुलसाने वाली भीषण गर्मी में स्कूली बच्चों और छात्र-छात्राओं को भारी राहत मिल सकेगी। इसके अतिरिक्त विद्युत लाइन में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी अथवा विद्युत सप्लाई शेड्यूल में कटौती के समय भी स्कूलों में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।
    विधायक के मुताबिक कई बार यह शिकायत भी सुनने को मिलती रहती हैं कि कई स्कूल, कॉलेजों में विद्युत बिल भुगतान न होने की वजह से यूपीपीसीएल और एनपीसीएल द्वारा विद्युत कनेक्शन डिस्कनेक्ट कर दिए जाते हैं। विद्युत कनेक्शन डिस्कनेक्ट होने की वजह से भीषण गर्मी के दौरान पढ़ना पढ़ना तो दूर रहा स्कूली बच्चों और छात्र-छात्राओं को कक्षाओं में बैठना तक मुश्किल हो जाता है।
    जिससे स्कूली बच्चों और छात्र-छात्राओं की परेशानी को मद्देनजर रखते हुए आपसे विशेष अनुरोध है कि प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में सोलर सिस्टम लगाना अनिवार्य किए जाने का आदेश पारित करने का कष्ट करें। ताकि स्कूली विद्यार्थियों को भीषण गर्मी में राहत मिल सके। ऐसा करने से प्रदेश में विद्युत कंजम्शन में भी कमी आने से विद्युत उत्पादन और मांग का संतुलन बरकरार बना रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here