लोनी में ओयो होटल हटाओ आंदोलन जोर पकड़ने लगा

0
53

 

रविंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता/ जनवाणी न्यूज़

 

 

लोनी। क्षेत्र में ओयो होटल हटाओ आंदोलन अब जोर पकड़ने लगा है। रविवार को कई स्थानों पर इस आंदोलन को लेकर बैठक हुई जिन में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 11 अगस्त को महापंचायत होगी जिसमें हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी भाग लेंगे । बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने मिलकर संकल्प लिया कि लोनी को दुसरा जी वी रोड  नहीं बनने दिया जाएगा ।

आज गणपति मैरिज होम व राम पार्क में अवैध ओयो होटल हटाओ लोनी की युवा पीढ़ी को बचाओ संबंधित आंदोलन के लिए मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें आंदोलन संयोजक पंडित ललित शर्मा ने बताया कि लोनी के विभिन्न वार्डों से कुछ सम्मानित व्यक्तियों को अलग अलग दो जगह बुलाकर अब तक की आंदोलन में हुई सभी रूपरेखाओं से अवगत कराया एवं आगे की रणनीति पर चर्चा हुई जिसमें सर्व समिति से 11/8/24 को महापंचायत का निर्णय लिया गया। महापंचायत से पहले भी 28/07/2024 दिन रविवार को भी सभी समर्थकों के साथ दोबारा करेंगे मीटिंग उस में महापंचायत का स्थान व आंदोलन की कमेटी की होगी घोषणा। उस के साथ-साथ महापंचायत कि होगी रूपरेखा फाइनल पहुंचेंगे महापंचायत में कम से कम 50 हजार से भी ज्यादा लोनी की देवतुल्य नागरिक। जब तक पंपलेट अभियान जारी रहेगा। आने वाले रविवार 28/07/2024 से चलाया जाएगा जगह जगह पोस्ट अभियान,शांतिपूर्वक मशाल जुलूस यात्रा, घर-घर तक पंपलेट पहुंचाना, बैटरी रिक्शा से प्रचार करन,घर घर जाकर लोनी की देवतुल्य जनता को जागरूक कर इस अवैध ओयो होटलों को हटाओ युवा पीढ़ी बचाव आंदोलन के महत्व के बारे में बताना। आज सभी को 2 तारीख से अब तक हुई सारी कागजी कार्रवाई एवं कहां तक हमारी प्रोग्रेस पहुंची है उसके बारे में सभी को अवगत कराया और आगे की किस-किस प्रकार रूपरेखा रहेगी उससे भी सबकी सलाह लेकर सहमति बनाकर सारी तैयारियां जोरो से की जाएगी। लोनी की देवतुल्य जनता रचेगी इतिहास उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी होगी महापंचायत सभी जाति धर्म के लोग राजनीति एवं पर्सनल द्वेष भावनाओं को छोड़कर करेंगे आंदोलन को साकार एक साथ मिलकर लिया सभी ने संकल्प*

ऐतिहासिक होगी महापंचायत 50 हजार से भी ज्यादा लोनी वासी लेंगे भाग जाना पड़ा हाई कोर्ट तो वहां भी जाएगी आंदोलन की कोर कमेटी
आर डब्लू अध्यक्ष वेद विहार हरीश जीना ने अपनी टीम के साथ दिया आंदोलन के समर्थन में पत्र कहा संपूर्ण वेद विहार वाससी आंदोलन में है साथ

तब तक जारी रहेगी जंग जब तक पूर्ण रूप से जड़ से अवैध ओयो होटल लोनी में से समाप्त नहीं हो जाते सभी आंदोलन सहयोगियों ने लिया एक साथ मिलकर निर्णय कुलबीर चौहान प्रमुख सहयोगी आंदोलन

इस मौके पर प्रमुख रूप से लोनी नगर पालिका के वार्ड नंबर 29 के पार्षद पति व पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भाजपा कुलवीर चौहान,मनोनीत सभासद भाजपा मीना शर्मा ,सभासद नौशाद सैफी ,राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश पंडित , सतीश शर्मा , पूर्व जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जयप्रकाश बघेल ,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला पदाधिकारी  कामिल अल्वी ,साक्षी महिला उत्थान समिति स्वेता वर्मा ,सौरव युवा नेता भाजपा, विद्या त्रिपाठी , हरीश जीना  आर डब्लू अध्यक्ष वेद विहार,रविंद्र त्रिवेदी , भाजपा नेता धर्मेंद्र लाल , दोनों मीटिंग स्थलों पर दर्जनों लोनी के प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया और अपनी उपस्थित दर्ज कराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here