रायन इण्टरनेशनल स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थियों ने किया एडीएम सिटी गंभीर सिंह के साथ वृक्षा रोपण

0
18

 

 

 

रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़               रायन इण्टरनेशनल स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थियों            ने किया एडीएम सिटी गंभीर सिंह के साथ वृक्षा रोपण
गाजियाबाद। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की चतुर्थ वर्षगाँठ पर शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समस्त विद्यालयों में शिक्षा-सप्ताह मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं, उक्त क्रम में रायन इण्टरनेशनल स्कूल, गाज़ियाबाद के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा अपर जिलाधिकारी नगर  गम्भीर सिंह की अनुमति से कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत विभिन्न पौधे रोपित किये गये। इस कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर  गम्भीर सिंह द्वारा पहला पौधा लगाया गया तथा समस्त विद्यार्थियों को वृक्षारोपण जैसा पुनीत कार्य करने के लिए उनकी प्रशंसा की गई। इस अवसर पर राज्य कर विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त आयुक्त  एच0एन0शुक्ल भी उपस्थित थे तथा उनके द्वारा भी विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण किया गया।
पौधारोपण के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा “वृहद वृक्षारोपण“ पर गीत भी प्रस्तुत किये गये तथा सभी मनुष्यों को अपने आस-पास अधिक से अधिक वृक्ष लगाये जाने की प्रार्थना की गयी। इस पुनीत अवसर पर रायन इण्टरनेशनल स्कूल, गाज़ियाबाद से शिक्षिका श्रीमती विनीता माथुर, श्रीमती सुरभि वार्ष्णेय सहित स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here