युवक द्वारा छात्र पर बनाया जा रहा है, जबरन शादी करने का दबाव मना करने पर घर में घुसकर छेड़ -छाड़,अश्लील हरकत वह जमकर तोड़फोड़ की

0
39
                       रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता  / जन वाणी न्यूज़                          मोदीनगर। एमएससी में पढ़ने वाली एक छात्र के साथ मनचले युवक द्वारा अश्लील हरकत करने और छेड़ छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। युवक की हरकतों से तंग आकर छात्र ने कॉलेज जाना भी बंद कर दिया है। लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाद नहीं आय। देर रात छात्र के घर में घुसकर छेड़ छाड़ व अश्लील हरकतें करने लगा विरोध करने पर उसने घर में जमकर तोड़फोड़ की। पीड़िता के पिता ने मोदीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना मोदीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक कॉलोनी की है जहां पीड़ित छात्र अपने परिवार के साथ रहती है। छात्र के पिता नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। और नोएडा में ही रहते हैं। पीड़िता मोदीनगर के एक डिग्री कॉलेज में एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। देर रात एक युवक जबरन छात्र के घर में घुस आया। आरोपी युवक छात्र के साथ छेड़छाड़ में अश्लील हरकतें करने लगा विरोध करने पर उक्त युवक ने घर में जमकर तोड़फोड़ की। आरोपी छात्र पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा है। आरोपी ने धमकी दी कि अगर छात्र से उसकी शादी नहीं हुई तो वह छात्र के घर के बाहर आत्महत्या कर लेगा। आरोपी ने छात्र का करियर खत्म करने की भी धमकी दी है जिससे डरकर छात्र ने कई महीने से कॉलेज जाना बंद कर रखा है। इस संबंध में मोदीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीम में गठित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here