
लोनी। तहसील के अधिवक्ताओं ने गत 30 जुलाई को हरदोई में, हुई वरिष्ठ अधिवक्ता श्री कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या से आक्रोशित होकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विनोद कुमार पूर्व अध्यक्ष लोनी तहसील बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को उपजिलाधिकारी निखिल चक्रवर्ती के माध्यम से ज्ञापन दिया। जिसमे लोनी तहसील के अधिवक्ताओं ने मांग की है कि अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाई जाए । और मृतक अधिवक्ता के परिवार को एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता देने तथा उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग की है। उपजिलाधिकारी लोनी निखिल चक्रवर्ती ने ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेज दिया है इस मौके पर ईश्वर चौधरी एडवोकेट , शादाब अली एडवोकेट, दिनेश कैन एडवोकेट, राजेश गुर्जर एडवोकेट, अनिल कर्दम एडवोकेट, नहीम एडवोकेट, कमल चन्द एडवोकेट, मनोज त्यागी एडवोकेट, हाजी सरफराज अहमद, दीपक कुमार आदि सहित दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे ।