मिल प्रबंधक गन्ना किसानों के शेष भुगतान हेतु एक सप्ताह में ठोस कार्य योजना प्रस्तुत करें: मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल

0
9
जन वाणी न्यूज़                                             Jan Vani news              मिल प्रबंधक गन्ना किसानों के शेष भुगतान हेतु एक सप्ताह में ठोस कार्य योजना प्रस्तुत करें: मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल
गाजियाबाद। जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल द्वारा चीनी मिल मोदीनगर के पेराई सत्र 2023-24 के गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की गयी। समीक्षा में पाया गया कि चीनी मिल की कुल देयता 316.48 करोड रुपये के सापेक्ष 138.16 करोड रुपये का ही भुगतान किया गया है, जो कुल देयता का लगभग 56.34 प्रतिशत है। उक्त स्थिति पर मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद द्वारा रोष व्यक्त किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अभी शेष 138.16 करोड रुपये के भुगतान करने के सम्बन्ध में अध्यासी, चीनी मिल मोदीनगर से जानकारी चाही गयी, जिसके क्रम में अध्यासी, चीनी मिल मोदीनगर द्वारा अवगत कराया गया कि, चीनी मिल के पास लगभग 62.22 करोड रुपये का चीनी एवं शीरे आदि का स्टाक शेष है। टैगिंग आदेशानुसार उपरोक्त स्टाक के मूल्य की 85 प्रतिशत धनराशि लगभग 53.57 करोड रुपये है, जिसका भुगतान शीघ्र कर दिया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अध्यासी, चीनी मिल मोदीनगर को पेराई सत्र 2023-24 के अवशेष गन्ना मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान आगामी पेराई सत्र 2024-25 से शुरू होने से पूर्व करने के लिये मालिक से वार्ता कर एक सप्ताह में ठोस कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा गया। यदि चीनी मिल प्रबन्धतंत्र द्वारा उक्त निर्देशों का पालन नही किया जायेगा तो चीनी मिल प्रबन्धतंत्र के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। बैठक में प्रदीप कुमार, जिला गन्ना अधिकारी, वेदपाल सिंह मलिक, अध्यासी, सुरेश शर्मा प्रबन्धक (कामर्शियल) एवं डी.डी. कौशिक लाईजन अफसर उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here