by Jan Vani news जन वाणी न्यूज़
गाजियाबाद। बेरोजगार युवक-युवतियों के लिये जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजियाबाद द्वारा रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुरादनगर गाजियाबाद में 21 अगस्त को प्रात: 9.30 से सांय 4.00 बजे तक किया जाएगा।
बेरोजगार युवक-युवतियों के लिये जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजियाबाद द्वारा रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुरादनगर गाजियाबाद 21 अगस्त को प्रात: 9.30 से सांय 4.00 बजे तक किया जा रहा है। इस रोजगार मेले के निजी क्षेत्र की लगभग 1 से अधिक कम्पनियों 200 से अधिक रिक्ति के सापेक्ष चयन करने हेतु प्रतिभाग कर रही है। रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर स्नातकोत्तर पास अभ्यार्थी जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच हो भाग ले सकते है। इस कम्पनियों द्वारा कम्प्यूटर ऑपोटर टेली कॉलर, सेल्स ऑफीसर, तकनीकी सहायक आदि पदों के लिए भर्ती की जायेगी। प्रतिभागी अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष है वेतनमान 10000 से 30000 रु० प्रतिमाह है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है।
(१) पंजीकरण की प्रक्रियाः- सर्वप्रथम इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in जोब सीकर के रूप में स्वंय को पंजीकृत करेगें। पंजीकरण के समय अभ्यर्थी को उसकी लॉगइन आई डी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा तत्पश्चात अभ्यर्थी प्राप्त आई डी एवं पासवर्ड से लॉगिन कर व्यक्तिगत विवरण एवं शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित फॉर्म भरेंगे । अंतिम पृष्ठ को भरने के पश्चात जब अभ्यर्थी सबमिट करेंगें तो उन्हें पंजीकरण संख्या प्राप्त होगा। यह पंजीकरण संख्या तीन वर्ष तक मान्य होगा। तीन वर्ष के पश्चात 15 दिनों के अन्दर नवीनीकरण करना होगा अन्यथा यह पंजीकरण रद्द हो जायेगा। (पंजीकरण निशुल्क है)
(2) रोजगार मेलें में आवेदन की प्रक्रिया रोजगार हेतु इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट Sign Up पर जाकर होम पेज पर “Job Seeker” पर क्लिक करेंगें। उसके पश्चात “रोजगार मेला नौकरियों” पर जनपद गाजियाबाद में सर्च करेगें। सर्च आईकॉन पर क्लिक करते ही जनपद गाजियाबाद में रोजगार मेले में शामिल सभी नौकरियों का विवरण उपलब्ध हो जायेगा। योग्यतानुसार नौकरी का चयन कर उसके सामने आवेदन करें पर क्लिक करें।