
मेरठ। लालकुर्ती थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली छात्रा ने अपने पिता पर उम्र से ज्यादा के व्यक्ति के साथ शादी कराने के प्रयास का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपने पिता के खिलाफ एसएसपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
लाल कुर्ती थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि वह बीएड की पढ़ाई कर रही है। उसका पिता उसकी जबरन एक बुजुर्ग के साथ शादी करने का प्रयास कर रहा था जिसके चलते वह अपने जीजा के साथ घर से चली गई। छात्रा के पिता ने बेटी को भागकर ले जाने का अपने दामाद पर मुकदमा लिखवा दिया। पीड़िता का आरोप है कि पिता ने उसके जीजा पर फर्जी मुकदमा लिखवाया है। जबकि वह बुजुर्ग के साथ शादी नहीं करना चाहती और अपनी पढ़ाई करना चाहती है। उसका पिता जबरन बुजुर्ग से उसकी शादी कराने का प्रयास कर रहा है। पीड़िता ने पिता पर कार्यवाही की मांग और जीजा पर लिखे मुकदमे को समाप्त करने की गुहार लगाई है।