लोनी। प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण हो सकता है कोई बड़ा हादसा । पाइपलाइन कावड़ मार्ग सेवा धाम पुलिस चौकी और साथ ही साथ प्रशासनिक कावड़ सेवा शिविर के पास यह सीवर काफी लंबे समय से खुला पड़ा है। जिसके कारण कभी-भी कोई को बड़ा हादसा हो सकता है। लेकिन इस ओर से प्रशासनिक एवं पालिका अधिकारी बेखबर बने हुए हैं। इससे साफ-साफ प्रशासन वह नगर पालिका की अनदेखी कहा जा सकता है। वैसे प्रदेश सरकार ने तो कावड़ मार्ग के गड्डे को लेकर 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। सरकार के इस अल्टीमेटम को लोनी के नगर पालिका एवं प्रशासनिक अधिकारी ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं।