
देश का किसान 26 जनवरी को देशभर में करेगा ट्रैक्टर परेड साथ ही शम्भु व खनौरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन और किसान समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश में करेंगे किसान मजदूर महा पंचायत-चौधरी राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किसान महाकुंभ राष्ट्रीय चिंतन शिविर के अंतिम दिन शनिवार को किसान/मजदूर महापंचायत आयोजित की गई। जिसको संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि देश में कई कई वर्षों से भूमि अधिग्रहण के खिलाफ चल रहे आंदोलन में हम किसानों के साथ है। भूमि अधिग्रहण से पीड़ित किसानों के मुद्दे हल कराने और दिल्ली बॉर्डर पर जगजीत सिंह डालेवाल जी की सेहत को ध्यान में रखते हुए हम आंदोलन को धार देते हुए उत्तर प्रदेश में ग्यारह किसान महापंचायत आयोजित करेंगे।
गाजियाबाद जिले की महापंचायत को मंडोला विहार योजना में किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन स्थल पर किए जाने का निर्णय लिया गया है ।