न्यायालय से भगोड़ा 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

0
51

रविंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़              गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच पुलिस कलिश्नरेट          गाजियाबाद द्वारा थाना कोतवाली के अभियोग में न्यायालय से वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।जनपद की क्राइम ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट द्वारा बुधवार को थाना कोतवाली के वर्ष 2007 के मुकदमे में न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंट में फरार शातिर अभियुक्त आलबद को रेलवे फाटक के पास फ्लाईओवर के नीचे थाना करावल नगर क्षेत्र से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। अभियुक्त आलबद न्यायालय में पिछले पांच वर्षों से हाज़िर नहीं हुआ था। एवं लगातार फरार चल रहा था। जसकी गिरफ़्तारी पर पुलिस उपायुक्त नगर जोन द्वारा गत 14 जून को 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। गौर तलब है कि 30 जून वर्ष 2007 को अभियुक्त आलबद ने अपने साथी अभियुक्त निजाम निवासी जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर के साथ मिलकर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौशाला पानी की टंकी के पास पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया था। जिसमें दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था।उक्त मुकदमे में न्यायालय में ट्रायल चल रहा है। इनमें से अभियुक्त निजाम को सजा हो चुकी है।

    अभियुक्त आलबद उपरोक्त न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था। और लगातार फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पांचवी कक्षा पास है फेरी कर कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। फेरी के काम में ज्यादा आमदनी नहीं होती है। ज्यादा पैसा कमाने के उद्देश्य से उसने निजाम के साथ मिलकर अपराध की दुनिया में कदम रखा। इस दौरान वर्ष 2007 में थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में वह गिरफ्तार हो गया और जेल चला गया। न्यायालय से जमानत होने के बाद वह अपने मूल निवास सायना जनपद बुलंदशहर चला गया और छुप कर रहने लगा। उसके साथी निजाम को सजा होने के बाद वह घर से फरार हो गया। पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसे पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित हो गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here