दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को मुरादनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
5

       by Jan Vani news 

 

गाजियाबाद। मुरादनगर पुलिस ने महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने व अश्लील क्लिप बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध एक महिला द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया हुआ है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने मुरादनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी आरोपी दीपक उम्र 34 वर्ष पुत्र नौबहार उर्फ लाला निवासी गांव लालपुर थाना खरखौदा जनपद मेरठ से कुछ दिन पहले मुलाकात हुई थी। इसके बाद आरोपी का उसके घर आने जाने लगा। एक दिन आरोपी ने कहा कि उसकी गाड़ी खराब है ठीक करने के लिए कुछ पैसों की जरूरत है, यह कहकर आरोपी ने पीड़िता से 30 हजार रुपये उधार ले लिए। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने एक दिन उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो व वीडियो क्लिप भी बने लिए जिसके आधार पर वह पीड़िता को ब्लैकमेल कर बार-बार शारीरिक संबंध बनाता रहा। और फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठता रहा । परेशान आकर पीड़िता ने 4 अगस्त को मुरादनगर थाने में अपने साथ घटित हुई घटना की तहरीर दी। पुलिस ने तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी। पुलिस टीम ने सोमवार को आरोपी दीपक को रावली कट से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here