वरिष्ठ संवाददाता दिनेश शर्मा/जनवाणी न्यूज़
दुनिया भर के बड़े बैंक, मीडिया आउटलेट्स और एयरलाइंस कंपनियों ने बड़े पैमाने पर आईटी सेवाओं के बाधित होने की शिकायत की है जिसका असर उनकी सेवाओं पर पड़ा है
जनवाणी न्यूज़। जुलाई 2024
दुनिया भर में आईटी सेवाओं के बाधित होने के लिए ज़िम्मेदार बताई जा रही साइबर सिक्योरिटी फर्म क्राउडस्ट्राइक के सीईओ ने ये बात मानी है कि सभी कम्प्यूटर सिस्टम के पूरी तरह से दुरुस्त होने में कुछ वक़्त लगेगा.
विशेषज्ञों का कहना है कि बड़े संगठनों को सामान्य कामकाज की स्थिति में लौटने में कुछ दिन लग सकते हैं. हालांकि इस तकनीकी समस्या का हल खोज लिया गया है लेकिन विशेषज्ञों की राय में इसमें काफी काम मैनुअल तरीके से किया जाना है.
इसीबीच माइक्रोसॉफ़्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्या नाडेला ने एक्स पर एक बयान दिया है.
सत्या नडेला ने लिखा, “कल क्राउडस्ट्राइक ने एक अपडेट जारी किया जिसने विश्व स्तर पर आईटी सिस्टम को प्रभावित करना शुरू कर दिया. हम इस मुद्दे से अवगत हैं. हम क्राउटस्ट्राइक और इंडस्ट्री के साथ मिलकर ग्राहकों के सिस्टम को सुरक्षित रूप से ऑनलाइन लाने के लिए तकनीकी मार्गदर्शन और सहायता दे रहे हैं.”
विज्ञापन
वैश्विक स्तर पर आई इस तकनीकी समस्या के चलते 3300 से अधिक उड़ान सेवाएं रद्द हुई हैं जबकि बैंकिंग, हेल्थकेयर और सुपर मार्केट्स के कामकाज पर असर पड़ा है.