
गाजियाबाद। शनिवार देर रात को थाना लोनी बॉर्डर पुलिस को चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति लालबाग मंडी के आस-पास मोटर साइकिल से घूम रहा है। सूचना देने वाले ने बताया संदिग्ध व्यक्ति के पास अवैध अस्लाह और गौकशी के उपकरण भी हैं। यदि जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है। प्राप्त सूचना पर थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा लाल बाग क्षेत्र मे सघन चेकिंग शुरू कर दी, कि तभी लालबाग की ओर से एक मोटरसाइकिल पर आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को टोर्च की रोशनी दिखा कर रोकने का प्रयास किया तो पुलिस वालो को अचानक सामने देख सकपका कर मोटर साइकिल मोडकर भागने लगा। इसी हडबडी में मोटर साइकिल फिसलकर गिर गयी और उस व्यक्ति ने पुलिस वालों पर जान से मारने की नीयत से एक राउन्ड सीधा फायर किया। जिससे पुलिस वाले ट्रेनिंग में सिखलाये गये तरीके से बाल बाल बचे तथा थानाध्यक्ष द्वारा ललकार कर बदमाश को आत्मसमर्पण करने के लिए चेतावनी दी परन्तु चेतावनी का इस बदमाश पर कोई असर नहीं पड़ा और पुनः जान से मारने की नीयत से एक राउन्ड सीधा फायर किया। जिससे बचते बचाते हुए आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिसमें बदमाश घायल हो गया तथा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा अन्य विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम पता शाहरूख पुत्र निजामुद्दीन निवासी मदीना गार्डन थाना लोनी जनपद गाजियाबाद उम्र करीब 26 वर्ष बताया।
