रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़
थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा 2 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 20 मोबाइल फोन बरामद
गाजियाबाद । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 2 अभियुक्तगण आदित्य पुत्र सूरजपाल निवासी मॉडल टाउन धैदा मुरादनगर उम्र 20 वर्ष व आकाश पुत्र अनिल निवासी गांव धैदा मुरादनगर थाना मुरादनगर उम्र 20 वर्ष को रेलवे स्टेशन से ओएफएम की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर पेड के नीचे झाडियों से गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों युवक मोबाइलों को बेचने की फिराक में थे। जामा तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 20 मोबाइल फोन बरामद किये है । जिनकी कीमत लगभग 5 लाख रूपये है।
इस सम्बंध में थाना मुरादनगर पर धारा 317(2)/317(5) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि उन दोनों ने गाजियाबाद क्षेत्र में एक फोन साहिबाबाद क्षेत्र से व एक फोन मधुबन बाबूधाम से चोरी किया था । हम लोग चोरी के मुकदमों में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं । आज भी हम इसी उद्देश्य से निकले थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1. आदित्य पुत्र सूरजपाल निवासी माडल टाउन धैदा मुरादनगर थाना मुरादनगर, उम्र 20 वर्ष ।
2. आकाश पुत्र अनिल निवासी गांव धैदा मुरादनगर थाना मुरादनगर, उम्र 20 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
चोरी के 20 मोबाइल फोन बरामद l
आपराधिक इतिहास/पंजीकृत अभियोग-
अभियुक्त आदित्य के विरूद्ध कमिश्नरेट गाजियाबाद में चोरी के करीब 06 अभियोग पंजीकृत है व अभियुक्त आकाश के विरूद्ध कमिश्नरेट गाजियाबाद में 04 अभियोग पंजीकृत हैं । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
थाना मुरादनगर पुलिस टीम ।