
हैदराबाद । नगर निवासी गुरुमूर्ति (45) द्वारा किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने के शक मैं अपनी पत्नी की हत्या कर दी। और बॉडी के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। उसे अपनी पत्नी वैकट माधवी (35) पर शक था की वह कही और भी व्यस्त रहती हैं। शक के आधार पर उसने पत्नी की जान ली। बॉडी को टुकड़ों मे काटा और बड़े पार्ट्स झील मे फेंक दिए। कुछ हिस्सा फ्रिज मे रखा और कूकर मे भी पकाया। आरोपी गुरु मूर्ति सेना मे सेवाएं दें चुका हैं। पुलिस द्वारा शक के आधार पर गुरु मूर्ति को गिरफ्तार किया गया। शक्ति से पूछताछ करने पर उसने सारा राज उगल दिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।