जिला प्रशासन, नगर निगम और सिविल डिफेंस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शहीद सैनिकों के परिवार जनों को किया सम्मानित

0
19

 

      1. नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़
      गाजियाबाद। जिला प्रशासन,नगर निगम और सिविल डिफेंस द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शहीद स्मारक, मनन धाम के सामने मेरठ रोड पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें देश के लिए शहीद हुए सैनिकों के परिवार जनों को शॉल और पौधा दे कर मुख्य अतिथि सुनील कुमार शर्मा कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा सम्मानित करते हुए उनके प्रति जनपद के सभी निवासियों की तरफ से कृतज्ञता प्रकट की गई।
    इस अवसर पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने भी सभी को आजादी की शुभकामनाएं दी।नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने आए हुए सभी सैनिक परिवार और अन्य लोगो का स्वागत किया। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने सभी को आने और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।अपर जिलाधिकारी प्रशासन रण विजय सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर गम्भीर सिंह,अपर नगर आयुक्त अरुण यादव, एसडीएम संतोष, चीफ वार्डन ललित जायसवाल डॉक्टर अनुज,एडीसी गुलाम नबी , प्रभारी डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल आदि अनेकों गणमान्य लोग, सिविल डिफेंस के वार्डन, नगर निगम के कर्मचारी और जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व सैनिक ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर केवल शहीद सैनिक परिवार के प्रतिनिधि को ही सम्मानित किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here