
गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार, अनसुचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) नियमावली 1995 के अन्तर्गत जनपद में जिला स्तरीय सतर्कता और अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा भाग लिया गया। बैठक में सर्वप्रथम जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों को शासन की नीति एवं योजना की उपलब्धि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में पूर्व में स्वीकृत 72 प्रकरणों के सापेक्ष 49 प्रस्तावों में 5575000.00 रुपये की राहत राशि पीड़ितों को प्रदान की जा चुकी है। वर्तमान बैठक में स्वीकृति हेतु अवशेष 52 प्रस्तावों में हत्या के 3, अस्मत लूट के 6 एवं अन्य प्रकार के अत्याचारित प्रस्तावों के 43 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। 52 प्रस्तावों पर 3475000.00 रुपये की राहत राशि व्यय की जायेगी। प्रदेश के निदेशालय समाज कल्याण लखनऊ से 3475000.00 रुपये का आवंटन प्राप्त होने पर राहत राशि पीडितों को प्रदान की जायेगी। सभी 52 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। अन्त में जिलाधिकारी द्वारा समस्त 52 प्रकरणों की स्वीकृति हेतु समिति के समक्ष रखा गया, जिसे सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एसडीएम मोदीनगर डॉ.पूजा गुप्ता, एसडीएम लोनी निखिल चक्रवर्ती, प्रेम त्यागी, प्रतिनिधि केबिनेट मंत्री, समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह, डीबीडब्लूओ पीयूष चन्द्र राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार, श्रीमती पुष्पलता, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी गाजियाबाद, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, संदीप त्यागी रसम, रविकरन गौतम एड०, अशोक कुमार, छतरपाल सिंह एवं बदीउज्जमान उपस्थित रहें।