जन वाणी न्यूज़ Jan Vani news. मोदीनगर। पिता पुत्र पर गोली चलाकर पिता की हत्या करने व पुत्र को घायल करने का आरोपी 25 हजार का इनामी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार। जानकारी के अनुसार गत 26 जुलाई को सौरभ पुत्र रामकुमार उर्फ बबलू निवासी गांव कलछीना थाना भोजपुर मोदीनगर गाजियाबाद ने थाना मोदीनगर पर तहरीर दी थी, कि अभियुक्त अमित पुत्र वीर सिंह गुर्जर निवासी सिकरी खुर्द थाना मोदीनगर द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर घर जाते समय सीकरी फाटक पर उसे वह उसके पिता को गोली मार दी। गोली लगने के कारण उसके पिता रामकुमार उर्फ बबलू की मृत्यु हो गई वह सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर थाना मोदीनगर पुलिस द्वारा तत्काल संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 26 जुलाई को ही घटना को अंजाम देने वाले राहुल, अमित, आशु पुत्रगण वीर सिंह निवासी गांव सीकरी खुर्द को एसओजी रूलर जोन व थाना मोदीनगर पुलिस ने पिस्टल, तमंचा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसके अलावा घटना में सम्मिलित अभियुक्त राजेंद्र पुत्र इच्छा सिंह को 6 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। शनिवार को मोदीनगर पुलिस द्वारा इस घटना में वांछित 25000 रुपए के इनामी अभियुक्त वीर सिंह पुत्र इच्छा निवासी सिकरी खुर्द थाना मोदीनगर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि मृतक रामकुमार उर्फ बबलू से उनकी पुरानी मुकदमे बाजी की रंजीश चली आ रही है जिसके चलते उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर सीकरी फाटक पर 26 जुलाई को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। व उसका पुत्र सौरभ गोली लगने के बाद भाग गया जिससे वह बच गया।