
प्रदीप बंसल/जन वाणी न्यूज
गाजियाबाद पुलिस द्वारा बीती रात गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफतार
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित पुत्र प्रदीप कुमार निवासी b/114सदर बाजार कालपी जनपद जालौन काफी दिनों से गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था। हाल में वह परमहंस स्कूल के पीछे आशू शर्मा के यहां सैक्टर 23 संजय नगर में किराए पर रह रहा था।
थाना मधुवन बापू धाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली उक्त आरोपी गुलधर रेलवे क्रॉसिंग कमिश्नरीरेट गाजियाबाद के पास खडा हुआ है। सूचना पाकर पुलिस ने टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान से दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तके विरुद्ध थाना कवि नगर एक मुकदमा हत्या का प्रयास, तथा एक रंगदारी मांगने का मुकदमा थाना मधुबन बापूधाम में दो लूट के मकदमे एक गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का बदमाश है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम करवाई कि जा रही है।