क्राइम पेट्रोल से प्रेरित खौफनाक हत्याकांड: दो गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

0
33
Oplus_131072

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़

क्राइम पेट्रोल से प्रेरित खौफनाक हत्याकांड: दो गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

हरिद्वार की क्राइम हकीकत — किराएदार ने अपहरण के बाद होटल व्यवसायी के बेटे की हत्या कर मांगी 25 लाख रुपये की फिरौती

हरिद्वार, उत्तराखंड

हरिद्वार के कलियर थाना क्षेत्र में एक होटल व्यवसायी के बेटा, अनवर (20 वर्ष), 6 सितंबर की रात से लापता था। उसके मोबाइल से उसके जीजा को कॉल कर 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई। घटना से शहर में दहशत फैल गई।

पुलिस को मिली सफलता

हरिद्वार पुलिस की विशेष टीम ने 36 घंटे के भीतर गुत्थी सुलझा दी। दोनों आरोपी, अमजद (विकलांग दर्जी, किरायेदार) और फरमान, को गिरफ्तार कर लिया गया।

जुर्म का भंडाफोड़

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने दो महीने तक क्राइम पेट्रोल टीवी शो और यूट्यूब वीडियोज देखकर अपराध की योजना बनाई।

योजना के अनुसार अनवर को नींद की गोलियां देकर बेहोश कर हत्या की गई। शव को बोरी में बंद कर बाइक से ले जाते समय पंचर हो जाने पर ई-रिक्शा से नहर में फेंक दिया गया।

वारदात के बाद की साजिश

हत्या के बाद आरोपी न केवल अपहरण की बात कहकर फिरौती मांगते रहे, बल्कि दोनों “कलियर मेले” में घूमते हुए भी दिखाई दिए। घटनास्थल से वाहन, मोबाइल और अन्य साक्ष्य पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। जानकारी के अनुसार शव की बरामदगी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

पुलिस का बयान

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि यह एक सुनियोजित अपराध था जिसमें अपराध आधारित कंटेंट से प्रेरणा ली गई। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की सामग्री का गलत उपयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

घटना विवरण

अपहरण व फिरौती अनवर का अपहरण, 25 लाख रुपये की मांग
हत्या की योजना अपराध आधारित शो देखकर, नींद की गोलियां देकर हत्या
साक्ष्य वाहन, मोबाइल, बोरी, ई-रिक्शा बरामद
पोस्ट-अपराध व्यवहार मेले में घूमना, फिरौती कॉल
पुलिस कार्रवाई आरोपियों की गिरफ्तारी, सर्च ऑपरेशन जारी
प्रतिक्रिया एसएसपी का कड़ा संदेश और चेतावनी

 

यह घटना स्पष्ट करती है कि अपराध आधारित मीडिया का अंधाधुंध उपयोग किस तरह समाज में खतरनाक प्रेरणाओं को जन्म दे सकता है। इसे रोकने के लिए जागरूकता एवं संवेदनशीलता बेहद आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here