
गाजियाबाद। हर घर तिरंगा अभियान-2024 एवं काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के सफल आयोजन हेतु महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम, गाजियाबाद में खिलाड़ियों को फल वितरण किया गया तथा राष्ट्रभक्ति संगीत के आयोजन में खिलाड़ियों द्वारा भव्य प्रस्तुती कर आयोजन को सफल बनाया गया। इसके उपरान्त स्टेडियम में पौधारोपण किया गया।
उपरोक्त आयोजन के अतिरिक्त महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम, गाजियाबाद में शुक्रवार को जिला स्तरीय जूनियर बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। जिसमें जनपद के 54 बालक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का समापन 10 अगस्त, 2024 को किया जाना है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि नवजोत म्यूजिक लेबल डिजिटल प्रालि द्वारा दिनांक 9 अगस्त, 1925 को घटित काकोरी काण्ड एक्सप्रेस की घटना पर प्रकाश डालते हुए सभी क्रांन्तिकारियों के बलिदान की ब्रहद स्तर पर चर्चा की गयी एवं राष्ट्र जागरण हेतु स्टेडियम में उपस्थित खिलाड़ियों को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी खेल अधिकारी कु पूनम विश्नोई जी द्वारा खिलाड़ियों को फल वितरण किया गया। और प्रेरणा दी गयी कि “शहीदों को शतशत नमन कर रही हूँ मैं नाम उनके सारा वतन कर रहीं हूँ मिटे जिनके लाल उन जननियों को मिटे जिनका सिंदूर उन देवियों को प्रभु मानकर मैं नमन कर रहीं हूँ मैं नाम उनके सारा वतन कर रहीं हूँ।
इस अवसर पर सचिव एथलेटिक्स संघ लिखिराम चौधरी के द्वारा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गयी। इस अवसर पर दीपक राणा, सत्या यादव, अंकित, राहुल, अनुभव चौधरी एवं स्टेडियम में तैनात समस्त अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।