जन वाणी न्यूज़ Jan Vani news गाजियाबाद। पुलिस लाइन्स में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव शहीद स्थल पर आयोजन किया गया। शताब्दी महोत्सव में मुख्य अतिथि सांसद गाजियाबाद अतुल गर्ग उपस्थिति में आयोजित हुआ। महोत्सव के मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा तिरंगे गुब्बारे उड़ा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पीएसी व पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सेनानी / शहीदों के 27 परिवार को स्मृति चिन्ह वह शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद द्वारा इस अवसर पर पुलिस लाइंस में शहीदों की याद में वृक्षारोपण किया गया। पुलिस मॉडर्न स्कूल पुलिस लाइंस के बच्चों द्वारा इस अवसर पर शहीदों की स्मृति में प्रभात फेरी निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अतुल गर्ग ने अपने संबोधन में शहीदों को याद करते हुए देश को सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्र में कार्य करने की अपील की। आयोजित कार्यक्रम में कमिश्नरेट गाजियाबाद से पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध आदि अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
By Jan Vani news
कोरी ट्रेन एक्शन महोत्सव का शुभारंभ करते गाजियाबाद सांसद व पलिस आयुक्त