रविंद्र बसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़
गाजियाबाद। कलयुगी पिता ने रिश्तो को किया तार-तार कर अपने ही नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार। पेट में दर्द होने की शिकायत पर परिजन ले गए डॉक्टर के पास जांच में पता चला की बच्ची गर्भवती है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
सहायक पुलिस आयुक्त रवि कुमार ने बताया कि सिहानी- गेट थाना क्षेत्रान्तर्गत एक मामला प्रकाश में आया। जिसमें एक नाबालिक बच्ची द्वारा अपने घर वालों से पेट में दर्द की शिकायत की गई । घरवालों द्वारा हॉस्पिटल ले जाने पर अल्ट्रासाउंड में पता चला कि वह 7 माह की प्रेगनेंट है । थाना सिहानीगेट द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लिया गया । परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया गया। महिला उप निरीक्षक द्वारा पीड़िता की काउंसलिंग एवं पूछताछ की गई तो पीड़िता द्वारा बताया गया कि उसके पिता द्वारा उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये । पीड़िता के पिता को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।