ई-लाटरी कार्यक्रम में कृषि यन्त्र सुपर सीडर एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर हेतु बुकिंग करने वाले संबंधित सभी कृषक आमंत्रित

0
11
    जन वाणी न्यूज़।                                        Jan Vani news. 
    गाजियाबाद। कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश (अभियन्त्रण अनुभाग) के आदेश द्वारा वर्ष 2024-25 में इच्छुक लाभार्थी/ कृषकों द्वारा निर्धारित समयावधि में विभागीय पोर्टल पर लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस दशा में जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति (डीएलईसी) के समक्ष विभागीय पोर्टल पर ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाना है। कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेजिड्यू योजना में ई-लाटरी सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा 9 अगस्त, 2024 समय सांय 4 बजे निर्धारित किया गया है। अतः 9 अगस्त को सांय 4 बजे आयोजित ई-लाटरी कार्यक्रम में कृषि यन्त्र सुपर सीडर एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर हेतु बुकिंग करने वाले संबंधित सभी कृषकों को आमंत्रित किया गया हैं। उक्त जानकारी उप कृषि निदेशक गाजियाबाद श्री रामजतन मिश्रा द्वारा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here