लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2024 – 20 25 के आम बजट को महिला, नौजवान , गांव, गरीब, किसान समेत समाज के सभी तबकों के लिए बेहतर बताया है। आम बजट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट समग्र विकास का संकल्प, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि और वंचितों को वंचना से मुक्त करने का रोड मैप है। अंत्योदय की पावन भावना विकास की असीम संभावना और नवोन्मेष की नव -दृष्टि है।