जन वाणी न्यूज Jan Vani news गाजियाबाद। मंगलवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर 13 से 15 अगस्त 2024 तक चलने वाली प्रदर्शनी का उद्घाटन धर्मस्थल मंजूनाथेश्वर एजुकेशन ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा प्रवर्तित रूडसेट (Rudseti) संस्थान,डासना ,गाजियाबाद में आयोजित किया गया। जिसमे छात्र/बैंक/एफएलसी/रूडसेटी स्टाफ और स्थानीय व्यक्तियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक बुद्ध राम, रूडसेट संसथान की निदेशिका श्रीमती सुमन लता शर्मा, वित्तीय साक्षरता प्रमुख बैरिस्टर गिरी एवं सभी छात्र एवं सभी संबंधित अधिकारी, आदि शामिल हुए।