जन वाणी न्यूज़ Jan Vani news अयोध्या। अपने दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ब्रह्मलीन परमहंस रामचंद्र दास की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। और उन्हें याद किया। बता दें कि मुख्यमंत्री एवं गौरक्षापीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के श्री राम जन्म भूमि न्यास के प्रथम अध्यक्ष ब्राह्मणी परमहंस रामचंद्र दास महाराज से व्यक्तिगत संबंध रहे हैं। योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवेद्यनाथ एवं परमहंस रामचंद्र दास महाराज की भी राम जन्मभूमि के मामले में अगवा रहे थे। मुख्यमंत्री आज सबसे पहले सरयू अतिथि गृह से निकालकर सीधे सरयू घाट स्थित परमहंस रामचंद्र महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचे यहां पहुंच कर मुख्यमंत्री ने उनकी समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी वहीं अन्य भक्तों ने भी परमहंस रामचंद्र दास महाराज को याद किया। अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही व महंत सुरेश दास भी उपस्थित रहे।