
लोनी में महाशिवरात्रि पर लोनी पुलिस थाना के इंस्पेक्टर प्रवीण बैनीवाल भी अपने पूरे भक्ति रस में नजर आए। उन्होंने अपने पुलिस बल के साथ जगह जगह पर शिवभक्त कांवडियों पर पुष्प वर्षा की और सभी भोलों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इंसपेक्टर प्रवीण बैनीवाल ने बताया कि आज 2 तारीख को सम्पूर्ण देशवासी शिवमय हो गए है। और महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोनी में लगभग सभी भव्य मन्दिरों पर देवाधिदेव महादेव के पवित्र शिवलिंग का गंगाजल से जलाभिषेक बड़े ही शान्ति पूर्ण तरीके से किया जा रहा है। प्रवीण बैनीवाल मेवला भट्टी में शिव मंदिर, लोनी के महाकालेश्वर धाम पुस्ता मन्दिर काँवड़ शिविर के साथ साथ अन्य कई जगह मंदिरों का तूफ़ानी दौरा किया।