रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता/ जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत कावड़ मार्ग में पर्दे के पीछे चल रहे शराब के ठेके में कांवड़ियों ने जमकर तोड़-फोड़ की । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिसने कावड़ियों को समझा बूझा कर कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया ।
इस संबंध में सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि साहिबाबाद क्षेत्र में एक पर्दे के अंदर संचालित हो रहे वाइन शॉप में कुछ कावड़ियों के द्वारा पर्दे फाड़ने एवं काउंटर में तोड़ फोड़ करने की सूचना स्थानीय पुलिस को प्राप्त हुई । पुलिस द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कर शांति व्यवस्था कायम की गई । एवं घटना की जानकारी करने पर यह पता चला कि वाइन शॉप को बंद कराने को लेकर यह विवाद हुआ था । घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है जिसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।