रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ by Jan Vani news पिलखुवा। केशव मारवाड़ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता का विषय (देशभक्ति )रखा गया ।छात्राओं ने देश भक्ति पर आधारित विभिन्न स्लोगन लिखे।प्रतियोगिता में 22 छात्राओं ने भाग लिया ।निर्णायक मंडल ने कल्पना को प्रथम , रोनक को द्वितीय और गुनगुन को तृतीय स्थान प्रदान किया ।छात्राओं ने स्लोगन प्रतियोगिता के लिए बहुत सुंदर प्रस्तुति दी ।इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रैली भी निकाली गई। इसमें छात्राओं ने जय जवान जय किसान, वंदे मातरम ,भारत माता की जय, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा जैसे नारों के साथ देशभक्ति की भावना को जागृत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर निशा गर्ग ने बताया कि 1857 से 1947 तक किस प्रकार देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हिंदुस्तान की रक्षा की क्योंकि देशभक्ति की कोई जाति या मजहब नहीं होता। भारत में रहने वाला हर व्यक्ति भारतवासी है और हमें अपने देश की सेवा के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए।